अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में आज मंगलवार 25 नवंबर को विशेष ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी पहुंचकर मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे।

समारोह का आयोजन श्रीराम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा। ध्वज में चमकता सूर्य और कोविदारा पेड़ की तस्वीर के साथ ॐ लिखा होगा। प्रधानमंत्री ध्वजारोहण दोपहर 12 बजे करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम अयोध्या तैयारियों का जायजा लेने पहुंच गए। उन्होंने मंदिर परिसर में होने वाले आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया। मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा और व्यवस्थाओं के इंतजाम का भी मुख्यमंत्री ने जायजा लिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H