अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राम मंदिर पहुंचेंगे. यहां वे शिखर पर 21 फीट का ध्वजारोहण करेंगे. इसी दिन राम मंदिर निर्माण पूर्ण होने की घोषणा भी की जाएगी. राम मंदिर के ध्वजारोहण के साथ प्रधानमंत्री पूरे विश्व को राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने का संदेश देंगे.

5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया था. 22 जनवरी 2024 को रामलला भव्य महल में विराजमान हुए थे. जिसमें मुख्य यजमान के रूप में पीएम थे. मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद 25 नवंबर को प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करेंगे.

इसे भी पढ़ें : ‘हर गांव और हर शहर में बनेंगे मैदान…’, सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कहा- खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती 

राम विवाह पंचमी की शुभ तिथि पर ध्वजारोहण किया जाएगा. इसके पहले 21 नवंबर से 25 नवंबर तक पांच दिवसीय अनुष्ठान चलेगा. वैदिक आचार्यों की मौजूदगी में अयोध्या और काशी के विद्वान अनुष्ठान कराएंगे. जिसके बाद मंदिर पर ध्वजारोहण किया जाएगा.