प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे. वह महाराष्ट्र के नाशिक और मुंबई में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के साथ ही वह कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.
इसमें सबसे खास मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे जो भारत में समुद्र पर बना सबसे लंबा पुल होगा. इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर ‘अटल सेतु’ रखा गया है. यह पुल शुरू हो जाने से मुंबई और नवी मुंबई के बीच की दूरी तय करने में 10 गुना कम समय लगेगा.
पीएम मोदी महाराष्ट्र दौरे के दौरान 30,500 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इन बातों की जानकारी दी है.
लगभग 4:15 बजे, पीएम मोदी नवी मुंबई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी ईस्टर्न फ्रीवे ऑरेंज गेट को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली भूमिगत सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे.