कुंदन कुमार, पटना. पटना एयरपोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री इस नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के लिए 24 अप्रैल को पटना आ रहे हैं. 14,00 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहा पटना एयरपोर्ट का यह टर्मिनल भवन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.
एक साथ पार्क हो सकेंगे 11 विमान
पटना एयरपोर्ट पर अब यात्री एयरोब्रिज के जरिए सीधे एयरपोर्ट में प्रवेश करेंगे नए टर्मिनल भवन बनने के बाद पटना एयरपोर्ट पर अब 11 विमान एक साथ पार्क किए जाएंगे, ऐसी व्यवस्था की जा रही है. नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2018 से चल रहा था, जो कि अब लगभग पूरा हो गया है.
कोरोना की वजह से निर्माण में हुई देरी
बीजेपी सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर नए टर्मिनल भवन बनाने की मांग की थी और वर्ष 2018 में केंद्रीय कैबिनेट से इसे मंजूरी मिली और उसके बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ था. कोरोना के कारण निर्माण कार्य थोड़ा धीमी गति से चला नहीं तो यह टर्मिनल वर्ष 2022 में ही बनकर तैयार हो जाता.
लेकिन अब यह टर्मिनल बनकर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसका उद्घाटन करेंगे दुनिया में यह पटना एयरपोर्ट ऐसा एयरपोर्ट होगा जो की बीच शहर में होकर भी अत्यधिक सुविधाओं से लैस होगा. पटना के लिए यह बहुत बड़ी सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में कानून का डंडा हुआ और सख्त, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर भरना होगा मोटा जुर्माना…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक