![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (17 सितंबर) को द्वारका में बने ‘यशोभूमि’ का उद्घाटन करेंगे. द्वारका सेक्टर-25 में बने मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन भी होगा. इंडिया इंटरनैशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICEC) को लोग अब यशोभूमि के नाम से जानेंगे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/7-9-1024x576.jpg)
‘यशोभूमि’ दुनिया की सबसे बड़ी मीटिंग, इनसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस एंड एग्जीबिशन फैसिलिटी है. इसका कुल एरिया 8.9 लाख स्क्वायर मीटर है. यह प्रगति मैदान के ‘भारत मंडपम’ से भी बड़ा है. कन्वेंशन सेंटर 73 हजार स्क्वायर मीटर से अधिक में बना है. इसमें 15 कन्वेंशन रूम हैं. इसमें मिनी ऑडिटोरियम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम भी शामिल हैं. इसकी क्षमता 11 हजार डेलिगेशन की है. रविवार को PM मोदी के हाथों उद्घाटन के मद्देनजर दिल्ली में कुछ रास्ते बंद रहेंगे. NH-48 से निर्मल धाम नाला (UER-II) तक पूरे दिन ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को अपनी एडवाइजरी जारी कर दी है. ट्रैफिक पुलिस ने सभी लोगों से एडवाइजरी का पालन करने की अपली की है.
ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में बताया है कि एनएच-48 से निर्मल धाम नाला तक का मार्ग पूरे दिन प्रभावित रहेगा. यात्रियों को NH-48 से निर्मल धाम नाला की ओर जाने से बचने की सलाह दी है. इसके बदले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह पुलिस ने दी है.
IICEC दुनिया का सबसे बड़ा सेंटर
दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का विकास विश्व स्तरीय बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी करने के लिए किया गया है. यह 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक निर्मित क्षेत्र के साथ दुनिया की सबसे बड़ी आईआईसीईसी है. यशोभूमि लगभग 5400 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. यह एक भव्य कॉन्वेंशन सेंटर, कई प्रदर्शनी हॉल और अन्य सुविधाओं से सुसज्जित है.
आईआईसीईसी 73 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैला है. इसमें मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 सम्मेलन कक्ष और 13 बैठक कक्ष शामिल हैं. इसकी कुल क्षमता 11,000 प्रतिनिधियों समायोजित करने की है. इस सेंटर की क्षमता लगभग 6 हजार मेहमानों समायोजित करने की है. यह ऑडिटोरियम में आधुनिकत तकनीकी सुविधाओं से लैस है. आईआईसीईसी का उपयोग आने वाले दिनों में प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों और व्यावसायिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जाएगा.