नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100वीं जन्म जयंती पर 100 रुपए के सिक्के जारी करेंगे. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 12 अक्टूबर को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती है. इस खास अवसर पर 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा. यह उनके जन्मशताब्दी उत्सव का हिस्सा है और उनके महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने का एक मौका. मध्य प्रदेश में जन्म शताब्दी पर कई आयोजन किए गए हैं.

इस घोषणा के बाद विजयाराजे सिंधिया की बेटी और मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पीएम मोदी का आभार जताया था. शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि “उदार है आपका हृदय, ऐतिहासिक परख से भरी है आपकी दृष्टि!”-मेरी मां श्रीमन्त #RajmataScindia  की स्मृति में 100 रुपये के सिक्के का अनावरण 12  अक्टूबर को उनकी 100 वीं जयंती पर करने जा रहे है, अभिभूत हूँ, PM श्री @narendramodi  आपने जन और जनसंघ दोनों की भावनाओं का सम्मान किया. हार्दिक आभार!