कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार कार्यक्रम की रूपरेखा जारी की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साझा की है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर से बिहार में चुनावी रैलियों की शुरुआत करेंगे।

दिलीप जायसवाल ने बताया कि, पीएम मोदी 24 अक्टूबर को समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम जाएंगे और जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद समस्तीपुर में सुबह 10 बजे पहली चुनावी सभा और बेगूसराय में दोपहर 1 बजे दूसरी सभा होगी।

पीएम मोदी की ताबड़तोड़ सभाएं

इसके अलावा प्रधानमंत्री की 30 अक्टूबर पहली सभा मुजफ्फरपुर में, दूसरी सभा छपरा में होगी। जबकि 2 नवंबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर और 7 नवंबर को भी प्रधानमंत्री की बिहार में कई चुनावी सभाएं प्रस्तावित हैं। बीजेपी का दावा है कि प्रधानमंत्री की ये सभाएं एनडीए के लिए चुनावी माहौल को मजबूती देंगी और जनता के बीच विकास के मुद्दे को केंद्र में लाएंगी।

महागठबंधन में सिर फुटौवल- जायसवाल

इस दौरान दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, महागठबंधन में सिर फुटौवल चल रहा। महागठबंधन में पैसों से सीट बेचा जा रहा है। इधर एनडीए का पांच पार्टियां यानी पांच पांडवों के सेनाओं में चट्टानी एकजुटता दिख रही है। उधर कौरवों की सेना में सीट बंटवारा से लेकर हर मामले में सिर फुटौवल चल रहा है। इनका किस तरह का स्वभाव और संस्कार दिख रहा है। जनता सब देख रही है और ऐसे लोगों को जनता जवाब भी देगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: 21 अक्टूबर से चुनावी रणभूमि में उतरेंगे CM नीतीश कुमार, मुजफ्फरपुर जिले से होगी शुरुआत