शशांक द्विवेदी, खजुराहो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। जहां वे छतरपुर जिले के खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना होगी। पीएम के दौरे पर से पहले एसपीजी सुरक्षा की टीम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। SPG ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
25 दिसंबर को पीएम मोदी मध्य प्रदेश के खजुराहो आएंगे। जहां वे केन बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखेंगे।प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर कई तैयारियां की जा रही हैं। पोस्टर बैनर से लेकर जगह-जगह पीएम के स्वागत के लिए छोटे-छोटे सांस्कृतिक केंद्र बनाये गए हैं। जहां पीएम मोदी का देशी परंपरा के तहत स्वागत किया जाएगा। वहीं आज विशेष सुरक्षा एसपीजी खजुराहो पहुंची और कार्यक्रम स्थल मेला ग्राउंड का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों के साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
सूत्रों की माने तो आमसभा में लगभग 2 लाख लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए लगभग 5 हजार बसों की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से मेला ग्राउंड खजुराहो के पीछे स्थित मार्केट के दुकानदारों घर मालिकों से आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर दस्तावेज भी खजुराहो थाना में जमा किये जा रहे हैं। साथ ही पुलिस ने घरों की छत पर जाकर निगरानी भी शुरू कर दी गई है। इस मैदान के चारों तरफ लगभग 100 से ज्यादा घरों और दुकानदारों के स्थल पर सुरक्षा को चाक चौबंद रहेगी। आयोजन स्थल पर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल पर नजर बनाए हुए हैं।
बुंदेलखंड को मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि केन-बेतवा लिंक परियोजना देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है। इससे पूरे बुंदेलखंड को लाभ मिलेगा। इसके तहत 2 पावर हाऊस 60 मेगावॉट और 18 मेगावॉट के बनाए जाएंगे। 218 किमी केन-बेतवा लिंक नहर का निर्माण प्रस्तावित है। मध्यप्रदेश के 10 जिलों में 8.11 लाख हेक्टेयर, उत्तरप्रदेश के 4 जिलों में लाखों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। बुंदेलखंड क्षेत्र की 44 लाख आबादी को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक