छतरपुर। 23 फरवरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। पीएम यहां कैंसर हॉस्पिटल की नींव रखेंगे, साथ ही बुंदेलखंड महोत्सव की शुरुआत करेंगे। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किए गए है। वहीं छतरपुर पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था और रूट ​​​​​​​डायवर्जन का चार्ट भी जारी कर दिया है।     

21 फरवरी से 27 फरवरी तक बागेश्वर धाम में होने वाले विवाह व अन्य कार्यक्रम और VVIP आगमन के दौरान मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था

1. बागेश्वर धाम में आने वाले समस्त बस पहाड़िया मैदान पार्किंग क्रमांक 4 में पार्क कराई जाएगी, वैकल्पिक बस पार्किंग फोरलेन किनारे ग्राम गढ़ा तिगैला के पास पार्किंग क्रमांक 7 एवं ग्राम गंज के पास पार्किंग क्रमांक 8 में रहेगी।
2. समस्त चार पहिया वाहन काव्या गेस्ट हाउस मेन पार्किंग क्रमांक 2 में पार्क कराई जाएगी, वैकल्पिक पार्किंग गंज कदोहा रोड पार्किंग क्रमांक 5, हंस होटल के पास पार्किंग क्रमांक 6 में रहेगी।
3. समस्त ऑटो और मोटर साइकिल बाईपास तिराहा पार्किंग क्रमांक 3 में पार्क कराई जाएगी।
राजनगर रेलवे क्रॉसिंग से कोड़ा ग्राम आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
बागेश्वर से वापस लौटने वाले 4 पहिया /ऑटो रिक्शा, /मोटरसाइकिल वाहन, पहाड़िया मैदान डायवर्सन पॉइंट से ग्राम कदोहा से होते हुवे गंज की ओर जायेंगे, वहां से फ्लाईओवर से हाइवे पर निकलेंगे।

पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

पीएम मोदी 23 फ़रवरी को सुबह 11:20 मिनट पर, IAF BBJ विमान द्वारा दिल्ली से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे, दोपहर 12:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का विमान खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड करेगा 12:35 मिनट पर पीएम मोदी MI हेलीकाप्टर से छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। 12:55 मिनट पर पीएम मोदी का हेलीकाप्टर ग्राम गढ़ा में लैंड होगा । 12:55 मिनट पर पीएम मोदी कार द्वारा ग्राम गढ़ा हेलीपेड से बागेश्वर धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1 बजे पीएम मोदी बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच में बागेश्वर धाम में चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।2 बजे पीएम मोदी वापिस हेलीपेड गढ़ा के लिए प्रस्थान करेंगे, 2:05 मिनट पर पीएमग्राम गढ़ा हेलीपेड पहुंचेंगे। दोपहर 02 :10  मिनट पर पीएम मोदी MI हेलीकाप्टर से खजुराहो एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। 2:30 मिनट पर मोदी वापस खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 2:35 मिनट पर पीएम मोदी IAF BBJ विमान द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट से भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे। दोपहर 3:35 मिनट पर पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H