PM Modi in Mahakumbh. पीएम मोदी का महाकुंभ दौरा निर्धारित हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह 10.35 बजे बम्हरौली हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से अरैल डीपीएस हेलीपैड जाएंगे. इसके बाद वे निषादराज क्रूज़ के माध्यम से गंगा स्नान और पूजन के लिए गंगा नदी पर जाएंगे.
गंगा स्नान और पूजा के बाद प्रधानमंत्री सेक्टर 6 में बनाए गए स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे और वहां से नेत्र कुंभ कार्यक्रम के लिए जाएंगे. नेत्र कुंभ प्रधानमंत्री के दौरे का मुख्य कार्यक्रम है. हालांकि, इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि पीएम मोदी का 5 फरवरी का दौरा रद्द हो सकता है, लेकिन उन खबरों पर अब पूरी तरह से विराम लग गया है.
इसे भी पढ़ें : कंधों पर शव ले जाने वाले VIDEO निकला फर्जी : पुलिस बोली- महाकुंभ से इसका कोई कनेक्शन नहीं, नेपाल का वीडियो शेयर कर फैलाई अफवाह
महाकुंभ में इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान है. हर 12 साल बाद लगने वाले इस कुंभ में 144 साल बाद खास संयोग बन रहा है, क्योंकि अब तक 12 कुंभ पूरे हो चुके हैं. इसी वजह से इसे महाकुंभ कहा जा रहा है और इसमें आने वाला श्रद्धालुओं की संख्या पहले के किसी भी कुंभ से ज्यादा है. ऐसे में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती के लिए यूपी सरकार ने हाईटेक उपकरणों का सहारा लिया है और इस बार AI बेस्ड कैमरे की मदद से लोगों की गिनती की जा रही है.
बता दें कि सरकार के अनुमान के मुताबिक महाकुंभ में अब तक 34.97 करोड़ श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं बसंत पंचमी के अवसर पर 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में स्नान किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें