प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार रात 8 बजे देवघर के त्रिकूट रोपवे हादसे के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जवानों से बात करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी के जवानों के अलावा स्थानीय प्रशासन और सेना की मदद करने वाले स्थानीय लोगों को भी संबोधित करेंगे.

बता दें कि ये हादसा रविवार को हुआ था. जिसमें त्रिकूट पर्वत रोपवे की तार हुक से उतर गई. जिससे रोपवे की ट्रॉलियां नीचे की तरफ झुक गई थी. इससे नीचे की दो ट्रॉलियां चट्टान से टकरा गई जिसमें एक महिला की मौत भी हुई है.

48 घंटे से ज्यादा चला बचाव कार्य

मौके पर पहुंची सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इसमें स्थानीय प्रशासन, आईटीबीपी, वायु सेना और एनडीआरएफ की टीम ने 48 घंटे से भी ज्यादा चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लोगों को बाहर निकाला. इस पूरे ऑपरेशन में वायुसेना ने बड़ी भूमिका निभाई.

40 लोगों का रेस्क्यू

बता दें कि रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान दो लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को लोगों को एयरलिफ्ट करने के दौरान एक शख्स हेलिकॉप्टर तक पहुंचने से पहले ही गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मंगलवार को एक महिला की बचाव अभियान के दौरान पहाड़ पर गिरने से मौत हो गई. राहत की बात ये है कि इस संयुक्त अभियान में कुल 40 लोगों को बचा लिया गया है.

हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

इस हादसे पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिया है. 26 अप्रैल को कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई होनी है. जिसमें झारखंड सरकार को कोर्ट के सामने हादसे की विस्तृत रिपोर्ट पेश करनी होगी. इसके बाद कोर्ट आगे की कार्रवाई करेगी.