सदफ हामिद, भोपाल। साल-2022का पहला दिन अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा। पीएम मोदी ( PM Modi) आज किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 10वीं किस्त (10th Installment) जारी करेंगे। पीएम 10 करोड़ से अधिक किसान  को 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे। 

किसान सम्मान निधि योजना का मध्यप्रदेश के किसानों को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  मध्यप्रदेश के 351 किसान उत्पादक समूहों को 14 करोड़ रुपए उनके खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। 

इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्विट करते हुए लिखा कि- ”नए साल 2022 का पहला दिन देश के अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा। दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम-किसान की 10वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इसके तहत 20 हजार करोड़ रु की राशि के ट्रांसफर से 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ होगा।

बता दें कि पिछले साल भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 25 दिसंबर, 2021 को किस्त जारी की थी। तब इस योजना के तहत कुल 18,000 करोड़ रुपये 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में भेजे गए थे। इस योजना के पैसे लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा किये जाते हैं। इस योजना के तहत सभी भूमिधारक किसानों को 2 हजार रुपये की तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आय सहायता दी जाती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus