भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार,16 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे। PM मोदी यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर मार्गदर्शन भी देंगे। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा हर पात्र हितग्राही तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली जा रही यात्राओं के शुभारंभ कार्यक्रम को कल 4 बजे प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे।

मध्यप्रदेश सहित अन्य चार राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों से प्रधानमंत्री जी जुड़ेंगे। एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कहा कि यह यात्रा कर्मकांड न होकर, आमजन के हित के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने के लिए सभी जिलों में यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए। यात्रा से संबंधित श्रेष्ठ कार्य करने वाले अमले को प्रोत्साहित और पुरस्कृत भी किया जाएगा। CM डॉ यादव ने कहा कि इस यात्रा को शानदार स्वरूप दिया जाए, जिलों में भी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो ताकि यात्रा की कल्पना मैदान में दिखे।

PHQ पहुंचे CM मोहन: पुलिस अधिकारियों से मांगा 25 साल का प्लान, बोले- 15 दिन में होंगे ASI-SI स्तर के प्रमोशन, मंत्रिमंडल को लेकर कही ये बड़ी बात

CM मोहन ने तैयारियों को लेकर की बैठक

मुख्यमंत्री ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों, यात्रा के स्वरूप और यात्रा की गतिविधियों पर प्रदेश के जिलों में मौजूद जन प्रतिनिधियों, कलेक्टर्स से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। मप्र में यात्रा का शुभारंभ, राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 16 दिसंबर को उज्जैन से हो रहा है। यात्रा के लिए 366 रथ (वैन) मध्य प्रदेश पहुंचाने की व्यवस्था केंद्र सरकार द्वारा की गई है।

मुख्यमंत्री उज्जैन में यात्रा के शुभारंभ में होंगे शामिल

सीएम डॉ यादव उज्जैन में यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल रहेंगे और हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे। जिलों में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर आदि आईइसी वैन को रवाना करेंगे। यात्राएं आगामी 26 जनवरी 24 तक संचालित होंगी। यात्रा के अंतर्गत प्रदेश के जिलों में नवाचार भी किए जा रहे हैं। यात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किसानों को उन्नत कृषि के लिए प्रेरित करने, हर घर जल, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, जनधन योजना सहित 19 योजनाओं और शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना सहित 16 योजनाओं के विषय में जनता को विशेष रूप से जानकारी देकर हितलाभ प्रदान किए जाएंगे।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उज्जैन से होगा शुभारंभ: वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम मोदी, सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश 

अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री मोहन ने आज प्रदेश के अनेक जिला कलेक्टर्स, विधायकगण और अन्य जन प्रतिनिधियों से जिलों में की जा रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं से बड़ी संख्या में नागरिक लाभान्वित हों, इसके लिए उत्साह का वातावरण तैयार किया जाए। प्रशासनिक अमला सजग रहकर कार्य करे। पंचायतों और स्थानीय निकाय यह सुनिश्चित करें कि लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाने में कोई कठिनाई न आए।

मुख्य सचिव वीरा राणा और अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए गठित समितियों, आयुष्मान भारत योजना से अधिकतम हितग्राहियों को जोड़ने और स्थानीय कलाकारों, स्वसहायकता समूहों और विद्यार्थियों की भागीदारी के प्रयासों की जानकारी दी। राजधानी में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के कार्यक्रम बैठक में बताया गया कि भोपाल में दोपहर 3 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम होगा। भोपाल जिले में सात संकल्प यात्रा भ्रमण करेंगी। इसके लिए आवश्यक तैयारियां की गई हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus