PM Modi Donald Trump Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी के जल्द मुलाकात की संभावना जताई जा रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अगले सप्ताह अमेरिका (United States) का दौरा कर सकते हैं. फ्रांस (France) यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी की शाम वाशिंगटन डीसी (Washington, D.C.) पहुंचेंगें. प्रेसिडेंट ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के लिए डिनर होस्ट कर सकते है. शपथ ग्रहण के ठीक 22 दिन बाद दोनों नेताओं की मुलाकात होगी. दोनों की मुलाकात कई मायनों में खास रहने वाला है. अमेरिका की बागडोर संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाहे टिकी हुई है.
‘राहुल गांधी ने संसद में झूठ बोला…’, अमेरिका दौरे को लेकर सदन में उठे सवाल पर एस जयशंकर ने दिया जवाब
अमेरिका की सत्ता संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप के चौंकाने वाले लिए फैसलों के साथ ही अब 13 फरवरी को पीएम मोदी के साथ उनकी मुलाकात की चर्चा है. मिली जानकारी के अनुसार फ्रांस दौरा पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री अमेरिका दौरे पर जाएंगे. 14 फरवरी तक पीएम मोदी वाशिंगटन में रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री ट्रंप के अलावा अमेरिकी बिसजेसमैन और भारतवंशी समुदाय से मिलेंगे.
बता दें कि 27 जनवरी को पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के फोन पर बातचीत हुई थी. डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहली बार था जब उन्होंने PM मोदी से बातचीत की थी. दोनों नेताओं के बीच हुए बातचीत के बाद ही ट्रम्प ने खुलासा किया था कि मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस आ सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से फोन पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा था, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी से लंबी बातचीत की. आशा है कि वो अगले महीने व्हाइट हाउस आएंगे. भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक