
कुंदन कुमार, पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल महीने में एक बार फिर से बिहार आएंगे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, पटना एयरपोर्ट पर बनने वाले नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन अप्रैल के महीने में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके साथ ही पीएम पटना के बिहटा एयरपोर्ट का भी शिलान्यास करेंगे. बता दें कि प्रदेश में इस साल चुनाव होना है. चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा बेहद ही अहम माना जा रहा है.
पीएम आवास के तहत गरीबों के देंगे घर
डिप्टी सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री जब पटना आएंगे तो सबसे पहले पटना एयरपोर्ट टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. उसके साथ-साथ पीएम बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे. उसके बाद पीएम आवास के तहत गरीबों को घर भी देंगे. आपको बता दें कि इससे पहले नरेंद्र मोदी फरवरी महीने में बिहार के भागलपुर आए थे. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. इसके साथ ही बिहार से ही पूरे देश में किसानों के खाते में सम्मान निधि का ट्रांसफर किया था.
उन्होंने कहा कि, पीएम और सीएम बिहार के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, एनडीए के लिए बिहार हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने बिहार के 2025-26 के बजट की जानकारी देते हुए उसकी तारीफ की.
ये भी पढ़ें- Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद पर बोला हमला, कहा- ‘राष्ट्रीय जनता दल को आरक्षण पर बोलने का कहीं से भी कोई हक नहीं है’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें