कुंदन कुमार, पटना. देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार (12 अप्रैल) को पटना में हैं. 24 अप्रैल को पंचायती दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके प्रदेश के प्रधानमंत्री मधुबनी में पंचायती दिवस के मौके पर कार्यक्रम करने वाले हैं. इसको लेकर शिवराज सिंह चौहान बिहार सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की. वही इस कार्यक्रम को किस तरीके से सफल बनाया जाए इसको लेकर भी एनडीए की बैठक की गई थी.
विकसित भारत का निर्माण PM का संकल्प
इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, विकसित भारत का निर्माण हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है. विकसित भारत के लिए विकसित बिहार एनडीए के दोनों सरकारी मिलकर बना रही हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए जनता के कल्याण के लिए अनेक सौगात दी गई है और दिया जा रहा है. बिहार के नेतृत्व नीतीश कुमार के हाथों में है और उनके कई जनकल्याण कार्य बिहार में चल रहे हैं.
पीएम मोदी बिहार को देंगे कई बड़ी सौगात
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस है. हमारा सौभाग्य है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 24 अप्रैल को बिहार की जनता को अनेक सौगात देंगे. हमारे साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह खुद विभाग के मंत्री हैं. इस अवसर पर पंचायती राज के चुने हुए प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा, जितने भी पंचायती राज के प्रतिनिधि हैं. वह पूरे देश से जुड़ेंगे. इस दौरान अनेकों प्रोजेक्ट का लोकापन किया जाएगा प्रधानमंत्री के द्वारा से सभी होगा ग्रामीण विकास विभाग के भी योजनाओं के लाभ बिहार वासियों को दिया जाएगा.
8 लाख करोड़ का बजट स्वीकृत
कृषि मंत्री ने कहा कि, पिछली बार प्रधानमंत्री के द्वारा 7 लाख 90, 000 करोड़ी की सौगात प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिया गया और 5 लाख कच्चे मकान में रहने वाले भाई बहनों को पक्के मकान दिए जाएंगे. कुल सात आठ महीने में 14 लाख मकान दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री के हाथों नए स्वीकृत 5 लाख मकान की किस्त दी जाएगी, जो हमारे भाई बहनों के खाते में डाली जाएगी. जो आज स्वीकृत हुई है. 8 लाख करोड रुपए का बजट आज स्वीकृत हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें