रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को नया रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा, नया विधानसभा भवन बनकर तैयार हो गया है. इसका उद्घाटन एक नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इस दौरान कई कार्यक्रम भी होंगे.
डॉ. रमन सिंह ने कहा, सुबह 11 से 12 बजे के बीच कार्यक्रम होगा. इस मौके पर पीएम मोदी विधानसभा परिसर में वृक्षारोपण भी करेंगे. इसके अलावा राज्योत्सव का भी शुभारंभ करेंगे. सेवा पखवाड़ा को लेकर डॉक्टर रमन सिंह ने कहा, सेवा पखवाड़ा कल से शुरू हो रहा है. राजनांदगांव में बड़ा हेल्थ कैंप लगाएंगे. कितनी भी बड़ी बीमारी हो उसका इलाज कैंप में होगा. हार्ट जैसे मरीजों का चेकअप कराकर इलाज कराया जाएगा.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर जगह-जगह होंगे सेवा कार्यक्रम : सीएम
रजत जयंती को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे और एक नवंबर को नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अलग-अलग जगह पर सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. हेल्थ कैंप, सेवा पखवाड़ा सहित अन्य कार्यक्रम होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें