PM Modi Kanpur Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर दौरे पर आ रहे हैं. तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी का ये पहला कानपुर दौरा है. अपने प्रवास के दौरान पीएम मोदी कानपुर मेट्रो के 5 नए स्टेशन का शुभारंभ करेंगे. साथ ही दो पॉवर प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा वे यूपी के विभिन्न शहरों को 19000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे.

पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी कड़ी में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार गुरुवार को कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सीएसए विश्वविद्यालय मैदान का निरीक्षण किया. नयागंज स्थित मेट्रो के नए अंडरग्राउंड स्टेशन पर पहुंचकर वहां भी तैयारियों का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें : Banaras gang rape case : मामले में आया नया मोड़, आरोपी पक्ष की ओर से पेश की गई चैटिंग ने केस को घुमाया, जांच के लिए SIT का गठित

मेट्रो में सफर कर सकते हैं मोदी

बता दें कि पीएम मोदी नयागंज स्थित नई मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो से सफर भी कर सकते हैं. इसे लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी ने जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अफसरों के साथ मेट्रो के नए अंडरग्राउंड स्टेशन से रावतपुर स्टेशन तक मेट्रो से सफर कर तैयारियों की जानकारी ली.