शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री पहले छतरपुर के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे, उसके बाद भोपाल पहुंचेंगे। भोपाल में 24 फरवरी से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का आयोजन होने जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार ने दो मंत्रियों को मिनिस्टर इन वेटिंग बनाया है। 

READ MORE: 23 फरवरी को बागेश्वर धाम पहुंचेंगे पीएम मोदी, छतरपुर पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था और रूट ​​​​​​​डायवर्जन का चार्ट  किया जारी  

भोपाल में एमएसएमई पर मिनिस्टर चैतन्य काश्यप पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के लिए सरकार ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। वहीं खजुराहो छतरपुर में कृषि मंत्री इंदल सिंह कंसाना को प्रधानमंत्री के स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों की जिम्मेदारी को लेकर आदेश जारी कर दिया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H