प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 23 नवंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा जाएंगे. उनके स्वागत और आगवानी के लिए तैयारियां जोर-शोर से हो रही है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी वहां करीब तीन घंटे रहेंगे. वहीं CM योगी प्रधानमंत्री की आगवानी करेंगे. बता दें पीएम मोदी श्री कृष्णजन्मभूमि जाने वाले पहले पीएम होंगे.
माना जा रहा है कि अयोध्या और काशी के बाद पीएम का फोकस अब मथुरा पर है. पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उनके दौरे से पहले बुधवार को एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके लिए 4 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.
जानकारी के मुताबिक इस दौरे के दौरान पीएम मोदी का ब्रज रज उत्सव रेलवे ग्राउंड में बने मंच से करीब 40 मिनट का संबोधन भी होगा. पीएम के मीराबाई की 525वीं जयंती पर प्रशासन द्वारा तैयार कराई गई करीब 5 मिनट की डॉक्यूमेंट्री भी देखने का कार्यक्रम भी है. इसके बाद पीएम सांसद हेमा मालिनी की उनके ग्रुप के साथ मीराबाई के जन्मोत्सव पर दी जाने वाली नाट्य प्रस्तुति भी देखेंगे.
पीएम के स्वागत के लिए मथुरा के चौराहों को लाइटिंग और फूलों से सजाया गया है. मथुरा में सड़क किनारे पेंटिंग भी की गई है. नगर निगम धूल और प्रदूषण से बचाव के लिए सड़कों की धुलाई के साथ पानी की बौछारें कर रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक