वाराणसी. काशी से लोकसभा चुनाव जीतने और प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे. यहां 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे. वह रोहनिया या फिर सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.

केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार का गठन हो गया है. 9 जून को नरेंद्र मोदी के साथ कई मंत्रियों ने शपथ ली. वहीं 10 जून को मंत्रियों को मंत्रालय भी बांट दिए गए. जिसके बाद अब पीएम मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में 18 जून को जनता का धन्यवाद करने आने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें – गर्लफ्रेंड के साथ रेस्टोरेंट में था पति, तभी आ धमकी बीवी, फिर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें VIDEO

पीएम मोदी 18 जून को एक दिन के लिए काशी जाने वाले हैं. पीएम मोदी के काशी में आगमन को लेकर सिगरा के गुलाबबाग़ स्थित पार्टी कार्यालय में महानगर और जिला पदाधिकारियों की बैठक भी हुई है. जहां उनके आगमन की तैयारियों पर बात हुई.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक