पीएम नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी ‘आई एम जॉर्जिया – माय रूट्स, माय प्रिंसिपल्स’ के इंडियन एडिशन के लिए फॉरवर्ड (प्रस्तावना) लिखा है। इस किताब को जल्द ही भारत में रूपा पब्लिकेशंस लॉन्च करेगा। मोदी ने मेलोनी को एक ‘देशभक्त और बेहतरीन समकालीन’ नेता’ बताते हुए तारीफ की। साथ ही उनकी निजी और राजनीतिक यात्रा को भारत के लोगों के लिए प्रेरणादायक बताया। मोदी ने अपने रेडियो शो ‘मन की बात’ का जिक्र करते हुए इस किताब को मेलोनी की ‘मन की बात’ जैसा बताया। मोदी ने लिखा कि उनके लिए यह ‘बहुत बड़ा सम्मान’ है कि वे इस किताब की प्रस्तावना लिख रहे हैं और वे यह काम मेलोनी के प्रति ‘सम्मान, प्रशंसा और दोस्ती’ की भावना के साथ कर रहे हैं।

मोदी ने दुनिया के नेताओं से जुड़े अपने अनुभव लिखे
अपने प्रस्तावना में मोदी ने अपने 11 साल के कार्यकाल में दुनिया के कई नेताओं से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि मेलोनी का जीवन स्थिरता और जड़ों से जुड़े रहने के महत्व को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘किसी की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करते हुए दुनिया के साथ समान स्तर पर बातचीत करना हमारे मूल्यों से मेल खाता है।’
भारत में हमेशा सराही जाएंगी जॉर्जिया
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में कहा गया कि प्रस्तावना में पीएम मोदी ने लिखा कि इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी का जीवन और नेतृत्व हमें इस शाश्वत सत्यों की याद दिलाता है। भारत में उन्हें एक उत्कृष्ट समकाली राजनीतिक नेता और देशभक्त की ताजा कहानी के रूप में सराहा जाएगा। दुनिया के साथ समान स्तर पर जुड़ते हुए अपनी सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करने में उनका विश्वास हमारे अपने मूल्यों को दर्शाता है।
जमकर की मेलोनी की प्रशंसा
प्रधानमंत्री मोदी ने इस किताब की प्रस्तावना में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी खूब प्रशंसा की है। पीएम मोदी ने बताया कि कैसे उनकी प्रेरणादायक और ऐतिहासिक यात्रा भारतीयों के दिलों में गहराई उतरी है। प्रधानमंत्री मोदी ने आशा व्यक्त की है कि यह पुस्तक निश्चित रूप से भारतीय पाठकों को प्रभावित करेगी।
गौरतलब है कि जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा का मूल संस्करण सल 2021 में लिखा गया था। उस समय इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी विपक्ष की नेता हुआ करती थीं। इसके बाद हुए आम चुनाव में वह इटली की पहली महिला पीएम बनीं।
मेलोनी के बचपन के संघर्षों से लेकर पीएम बनने की कहानी
मूल रूप से इटली में प्रकाशित यह आत्मकथा मेलोनी के निजी और राजनीतिक जीवन का खुला चित्रण है। इसमें उन्होंने अपने बचपन, रोम के गारबटेला मोहल्ले, अपनी मां अन्ना, बहन अरियाना, और दादा-दादी मारिया और जियानी के बारे में बताया है। साथ ही,पिता को खोने के दर्द को भी बयां किया है। किताब में उनकी किशोरावस्था में शुरू हुई राजनीति के प्रति रुचि, मंत्रालयी पद, फ्राटेली डी’इटालिया और यूरोपियन कंजर्वेटिव्स की नेतृत्व यात्रा, और अंत में इटली के सर्वोच्च राजनीतिक पद तक पहुंचने की कहानी है। किताब में मेलोनी ने अपने पूर्व पति एंड्रिया गियाम्ब्रुनो और बेटी जिनेव्रा के साथ संबंध, मातृत्व, विश्वास, पहचान और इटली के लिए अपने दृष्टिकोण पर भी लिखा है। उन्होंने अपनी चुनौतियों और आकांक्षाओं को सीधे तौर पर साझा किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक