रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुमुक्षु रोशनी बाफना के साध्वी जीवन ग्रहण कर भगवती दीक्षा लेने पर पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने खत में लिखा कि मुमुक्षु रोशनी बाफना के साध्वी जीवन ग्रहण कर भगवती दीक्षा लेने के बारे में जानकर प्रसन्नता हुई.
पीएम मोदी ने लिका उनका यह निर्णय हमारी सदियों से चली आ रही ज्ञान परंपरा का उनके ऊपर पड़े प्रभाव और उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचायक है. भगवान महावीर जी ने विश्व को अहिंसा, कर्म, समानता, शांति, बन्धुत्व और अपरिग्रह जैसे कल्याणकारी विचार दिए.
परिवार के लिए यह गर्व का क्षण है कि इस महान परंपरा को आगे ले जाने में मुमुक्षु रोशनी बाफना जी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. निश्चय ही यह परिवार के लिए अत्यंत भावनात्मक पल भी है, परंतु, समाज कल्याण व आध्यात्मिक जीवन यात्रा के निहित उनके इस निर्णय के दूरगामी परिणामों के ध्यानार्थ यह कदम सराहनीय है.
मुझे विश्वास है कि आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी म. सा. के परम सान्निध्य में मुमुक्षु सुश्री रोशनी बाफना जी अध्यात्म के क्षेत्र में नई ऊंचाई पर पहुंचेंगी और लोक कल्याण के लिए समर्पित जीवन का निर्वहन करेंगी. भगवान महावीर के विचारों से आपका व परिवार का जीवन सदैव आलोकित रहे यही शुभकामनाएं है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक