दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया की दुनिया में नया रिकॉर्ड बना लिया है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेट्फॉर्म एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पीएम मोदी सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन चुके हैं. उनके फॉलोवर्स की संख्या अब 100 मिलियन से ज्यादा हो गई है. इसके साथ ही वे दुनिया भर में 7वें सबसे अधिक फॉलोवर्स वाले व्यक्ति बन गए हैं. इसकी जानकारी पीएम मोदी ने सुबह ट्वीट कर साझा की है.
देखें पीएम मोदी का ट्वीट:
पीएम मोदी ने ट्वीट पर लिखा कि ‘X पर 100 मिलियन! मैं इस जीवंत माध्यम पर होने से खुश हूं. चर्चा, बहस, विचार, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना आदि को संजोए हूं. भविष्य में भी उतने ही दिलचस्प समय की उम्मीद करता हूं.’
बता दें, वैश्विक स्तर के नेताओं की तुलना करें तो एक्स पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी ज्यादा हो गए हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (38.1 मिलियन फॉलोअर्स), दुबई के शासक शेख मोहम्मद (11.2 मिलियन फॉलोअर्स) और पोप फ्रांसिस (18.5 मिलियन फॉलोअर्स) सहित वैश्विक नेताओं को पीछे छोड़ दिया है.
वहीं भारतीय नेताओं की तुलना की जाए तो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के 19.9 मिलियन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
देखें दुनिया के टॉप 15 एक्स यूजर्स की लिस्ट:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक