Independence Day : आज हमारा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार 12वीं बार लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस दिवाली बहुत बड़ा तोहफा मिलेगा. हमने हाई लेवल कमेटी बनाई थी. हम नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं. यह दिवाली में आपका तोहफा बन जाएगा. सामान्य मानवी के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे. इससे रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी और अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा.

आज से शुरू हो गई प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना

देश के नौजवानों नौजवानों, आज मैं आपके लिए खुशखबरी लेकर आया हूं. आज 15 अगस्त है. आज से ही मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना लागू कर की रहे जा हैं. रही है. आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना शुरू हो रही है. यह आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले नौजवान को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से अमेरिका को भी सीधा संदेश दिया. उन्होंने कहा, वैश्विक “वैश्विक परिस्थितियों में जब आर्थिक स्वार्थ बढ़ रहा है है, तो जरूरत है कि हम अपनी लकीर को लंबा करें. मैं अनुभव से कह रहा है हूँ कि अगर यह रास्ता हमने चुन लिया लिया, तो कोई स्वार्थ हमें अपने चंगुल में नहीं फंसा सकता है. है.”

सभी क्षेत्रों में बनना है आत्मनिर्भर

पीएम मोदी ने कहा. कहा, मैं “मैं युवाओं का आह्वान करता हूं कि खुद का प्लैटफॉर्म प्लेटफॉर्म तैयार करें. हम आत्मनिर्भर बनें. हम फर्टिलाइजर फर्टिलाइज़र पर दूसरे दूसरों पर निर्भर हैं. आइए आइए, हम फर्टिलाइजर फर्टिलाइज़र का भंडार भर दें ताकि दूसरों पर निर्भरता खत्म हो जाए. आे आने वाले समय में ईवी बैट्री बैटरी का युग आ रहा है. हम इसे भी बनाएँगे. बनाएंगे. हमें युवाओं पर भरोसा है. बीते 11 साल में उद्यमशीलता को बड़ी ताकत मिली है. आज लाखों स्टार्टअप देश को शक्ति दे रहे हैं. हैं.”

अपना स्पेस स्टेशन बनाने की ओर बढ़ रहा देश

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्पेस के क्षेत्र में भी हम आत्मनिर्भर बन रहे हैं. हमारा देश गगनयान की तैयारी कर रहा है. स्पेस सेक्टर पर हम 300 स्टार्टअप्स पर काम कर रहे हैं. यह हमारे देश के नौजवानों की ताकत है. आज मैं लालकिले की प्राचीर से वैज्ञानिकों, प्रोफेशनल प्रोफेशनल्स और सरकार के हर विभाग का आह्वान करते करता हैं. हूँ. हमारा मेड इन इंडिया जेट इंजन भी होना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश ने पांच साल पहले ही 50 पर्सेंट प्रतिशत क्लीन एनर्जी का लक्ष्य हासिल कर लिया था. हमने लक्ष्य 2030 तक का रखा था था, लेकिन यह 2025 में ही पूरा हो गया. ईंधन लाने में करोड़ रुपये खर्च ना न करने पड़ते पड़ते, तो विकास को और गति मिल जाती. देश को विकसित करने के लिए अब हम समुद्र मंथन की ओर जा रहे हैं. महारे महासागर समुद्र मंथन का मतलब है कि हम गैस और तेल के भंडार खोजने के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं.

सेमीकंडक्टर के विचार की कर दी गई थी भ्रूण हत्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से 50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या कर दी गई थी. अब हमने मिशन मोड में काम शुरू किया है. कई नए यूनिट्स् यूनिट्स स्थापित किए जा रहे हैं. इसी साल केअँत के अंत तक मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएगी. ऊर्जा के क्षेत्र में हम एनर्जी के लिए बहुत सारे देशों पर निर्भर हैं. हमें लाखों करोड़ों रुपये खर्च करके ईंधन लाना पड़ता है. हमें ईंधन के लिए भी आत्मनिर्भर बनना होगा. देश में सोलर एनहर्जी एनर्जी 30 गुना पढ़ बढ़ गई है. क्लीन एनर्जी की दिशा में हम तेजी से काम कर रहे हैं. भारत मिशन ग्रीन हाइड्रोजन पर हजारों करोड़ रुपये निवेश कर रहा है. भारत न्यूक्लियर एनर्जी पर बड़े फैसले ले रहा है. न्यूक्लियर एनर्जी में कई नए रिएक्टर पर काम किया जा रहा है. 2047 तक हम परमाणु ऊर्जा क्षमता को 10 गुना से ज्यादा आगे बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.