नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू करने का ऐलान किया है. मोदी ने कहा कि नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा. इस योजना के तहत हर भारतवासी का अपना एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर होगा. इस नंबर में स्वास्थ्य से जु़ड़ी सभी जानकारियां शामिल रहेंगी.

इसे भी पढ़े-74th स्वतंत्रता दिवस 2020 : लाल किले से चीन-पाक पर बोले पीएम मोदी- आंख दिखाने वालों को सेना ने उसी भाषा में जवाब दिया …

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अब आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्थ आईडी में समाहित होगी. उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत पर्सनल मेडिकल रिकॉर्ड और जांच सेंटर जैसे संस्थानों को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों तक चिकित्सकीय सुविधाएं पहुंचाई जा सकें.

इसे भी पढ़े- 74th स्वतंत्रता दिवस 2020 : लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन LIVE

इस तरह से काम करेगा नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन

इस मिशन के तहत डॉक्टर की डिटेल्स के साथ देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी एक ऐप पर उपलब्ध होगी. ऐप को डाउनलोड करके लोगों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके बाद एक हेल्थ आईडी मिलेगा. इसमें होने वाले ट्रिटमेंट और टेस्ट की पूरी जानकारी डिजिटली सेव करनी होगी, ताकि इसका रिकॉर्ड रखा जा सकेगा. जब लोग किसी भी अस्पताल या डॉक्टर के पास इलाज कराने जाएंगे तो साथ में सारे पर्चे और टेस्ट रिपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.  डॉक्टर कहीं से भी बैठकर यूनिक आईडी के जरिए सारा मेडिकल रिकॉर्ड देख सकेगा. इस पर रजिस्ट्रेशन करना स्वैच्छिक होगा.