चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश को धनतेरस पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई सौगातें दी। पीएम ने स्वास्थ्य का विस्तार कर 13 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी है। पीएम ने कहा कि नया भारत अपने प्राचीन सभ्यता से कितना कुछ दे सकता है। पिछले कुछ वर्षों में देश में आयुर्वेद के ज्ञान को मेडिसिन के साथ जोड़कर स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ा है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आयुर्वेद इसका एक बड़ा केंद्र बना है। 

पंचतंत्र जैसी आयुर्वेदिक सभ्यता के साथ एडवांस रिसर्च भी होगी

पीएम मोदी ने कहा कि 7 साल पहले आज ही के दिन मुझे इस इंस्टीट्यूट को समर्पित करने का लाभ मिला था। आज भगवान धन्वन्तरि के दिवस पर उसके सेकंड फेज के लोकार्पण का लाभ मिल रहा है। पंचतंत्र जैसी आयुर्वेदिक सभ्यता के साथ एडवांस रिसर्च भी होगी। इसके लिए पूरे देशवासियों के बधाई देता हूं।

केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य नीति के पांच स्तंभ तय किए

पीएम ने कहा कि देश के नागरिक जितने स्वस्थ होंगे, उस देश की प्रगति भी तेज होगी। इस सोच को प्राथमिकता देते हुए केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य नीति के पांच स्तंभ तय किए हैं। पहले प्रिवेंटिव हेल्प केयर, दूसरा समय पर बीमारी की जांच, तीसरा मुफ्त और सस्ता इलाज, चौथा छोटे शहरों में अच्छा इलाज करना और पांचवा टेक्नोलॉजी के आधार पर स्वास्थ्य का विस्तार कर 13 हजार करोड़ रुपए की परियोजना का आज उद्घाटन हुआ है। ड्रोन के जरिए स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है। ऋषिकेश में हेलीकॉप्टर का लाभ मिला है। पांच अन्य राज्यों में सेवाओं का विस्तार कर मेडिकल कॉलेज की शुरुआत, नर्सिंग कॉलेज का भूमि पूजन हुआ है।

फार्मा सेक्टर में भारत की ग्रोथ को आगे बढ़ाया जाएगा

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि कई अस्पताल श्रमिक भाई बहनों के इलाज के लिए बनाए गए हैं। यह अस्पताल विराज के केंद्र बनेंगे। फार्मा सेक्टर में भारत की ग्रोथ को आगे बढ़ाया जाएगा। अधिकांश लोग वहां से आए हैं, जहां पर एक कोई भी एक व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार होता है तो उसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है। उसके इलाज में घर जमीन और गहने सब बेचना पड़ता है। 

जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान चला रही है। इससे ना सिर्फ गर्भवती महिलाओं की जिंदगी बच रही है, नवजात शिशुओं का जीवन बच रहा है, बल्कि वो गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से भी बच रहे हैं। मैं अपने देश के गरीब और मध्यम वर्ग को महंगे इलाज के बोझ से बाहर निकालकर ही रहूंगा और देश आज इसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से देशवासियों के पैसे बचा रही सरकार

पीएम ने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करके भी देशवासियों के पैसे बचा रही है। eSanjeevani योजना के तहत अब तक 30 करोड़ लोग मान्य प्रतिष्ठित डॉक्टरों से निशुल्क परामर्श ले चुके हैं। जिससे उनके काफी पैसे बचे हैं। आज हमने U-WIN प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म के साथ ही भारत के पास अपना एक TECHNOLOGICALLY ADVANCED INTERFACE होगा। 

महंगे इलाज के बोझ से बाहर निकालकर ही रहूंगा 

पीएम ने कहा, हमारी सरकार जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान चला रही है। इससे ना सिर्फ गर्भवती महिलाओं की जिंदगी बच रही है, नवजात शिशुओं का जीवन बच रहा है, बल्कि वो गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से भी बच रहे हैं। मैं अपने देश के गरीब और मध्यम वर्ग को महंगे इलाज के बोझ से बाहर निकालकर ही रहूंगा और देश आज इसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m