सोहराब आलम /मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में आगामी 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने वाला है। इस मौके पर वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री मोतिहारी का दौरा कर रहे हैं और तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

उद्योग मंत्री नितीश मिश्रा ने की प्रेस वार्ता

इसी क्रम में रविवार को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नितीश मिश्रा मोतिहारी पहुंचे और एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज का बिहार पहले से काफी बदल चुका है। राज्य में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और वे अब उद्योग लगाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बिहार अब सड़क, जल और वायु – तीनों मार्गों से देश के अन्य हिस्सों से अच्छी तरह जुड़ चुका है, जिससे लॉजिस्टिक्स और व्यापार में सहूलियत हो रही है।

पूर्वी चंपारण को लेकर बड़ी घोषणा

मंत्री नितीश मिश्रा ने पूर्वी चंपारण जिले के संदर्भ में कहा कि यहां अब तक 94 प्रोजेक्ट को राज्य प्रोत्साहन परिषद (State Investment Promotion Board) से मंजूरी मिल चुकी है। इन परियोजनाओं में लगभग 2,500 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव पास हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन प्रोजेक्ट्स की ज़मीन पर शुरुआत अगले डेढ़ वर्ष के भीतर दिखाई देगी, जिससे क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में बड़ा बदलाव आएगा।

बिहार को उद्योगों का नया गंतव्य बनाने का लक्ष्य

मंत्री ने यह भी कहा कि बिहार सरकार राज्य को उद्योगों के लिए एक प्रमुख गंतव्य बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। नई औद्योगिक नीति, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, और निवेशकों के लिए आसान प्रक्रियाएं सरकार की प्राथमिकता में हैं।