नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति में पिछले साल के मुकाबले इजाफा हुआ है. इसमें 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. फाइनेंशियल इयर 2016-17 में मोदी की चल-अचल संपत्ति 2 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है.

वहीं नकद संपत्ति में पिछले साल की तुलना में 66 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अगर हम मोदी की नकदी की बात करें, तो 89 हजार 700 रुपए से बढ़कर 1 लाख 700 रुपए हो गई है. यानि करीब 11 हजार रुपए. बता दें कि 2014-15 में पीएम मोदी की चल-अचल संपत्ति 1.41 करोड़ रुपए थी, जिसमें 2015-16 में 32 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई और ये 1 करोड़ 73 लाख रुपए हो गई.

नरेंद्र मोदी ने 1 लाख 28 हजार रुपए के 45 ग्राम वजन के 4 सोने की रिंग की भी जानकारी दी है. एसबीआई के गांधी नगर शाखा में उनके सेविंग अकाउंट में 1 लाख 33 हजार रु, गांधीनगर ब्रांच में ही 90 लाख 26 हजार रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट है. नरेंद्र मोदी ने कर बचत एलएंडटी बॉन्ड, भारतीय जीवन बीमा निगम के उपकरण और राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र का कुल मिलाकर 5 लाख 75 हजार रुपए का भुगतान किया है. मोदी के पास अपनी कोई भी गाड़ी नहीं है और न वे किसी संपत्ति के उत्तराधिकारी ही हैं.