
सत्या राजपूत, रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 4 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनकी कुल लागत ₹2,695 करोड़ है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोहभट्टा, बिलासपुर कार्यक्रम स्थल से अभनपुर–रायपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। ये परियोजनाएं राज्य में रेल परिवहन को मजबूत करेंगी, जिससे यात्री और माल परिवहन दोनों को लाभ होगा।
आधारशिला रखी जाने वाली 7 रेलवे परियोजनाएं:
- खरसिया-झाराडीह (पांचवीं लाइन) – 6 किमी (₹80 करोड़)
- सरगबुंदिया-मड़वारानी (तीसरी एवं चौथी लाइन) – 12 किमी (₹168 करोड़)
- दाधापारा-बिल्हा-दगोरी (चौथी लाइन) – 16 किमी (₹256 करोड़)
- निपनिया-भाटापारा-हथबंद (चौथी लाइन) – 23 किमी (₹347 करोड़)
- भिलाई-भिलाई नगर-दुर्ग लिंक केबिन (चौथी लाइन) – 12 किमी (₹233 करोड़)
- राजनांदगांव-डोंगरगढ़ (चौथी लाइन) – 31 किमी (₹328 करोड़)
- करगी रोड-सल्का रोड (तीसरी लाइन) – 8 किमी (₹95 करोड़)
राष्ट्र को समर्पित की जाने वाली रेलवे परियोजनाएं:
- राजनांदगांव-बोरतलाव (तीसरी लाइन) – 48 किमी (राजनांदगांव-नागपुर तीसरी लाइन परियोजना का भाग, कुल 228 किमी) (₹747 करोड़)
- नई रेल लाइन – मंदिर हसौद-केन्द्री-अभनपुर – 26 किमी (₹353 करोड़)
- दुर्ग-रायपुर (ऑटोमैटिक सिग्नलिंग) – 37 रेल किमी (₹88 करोड़)
- छत्तीसगढ़ राज्य में शत-प्रतिशत रेलवे लाइन का विद्युतीकरण
इसे भी पढ़ें: PM Modi CG Visit: Exclusive- पीएम Modi देंगे 1,507,00,00,000 की बड़ी सौगात
मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ
- अभनपुर-रायपुर, व्हाया- मंदिर हसौद मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ
परियोजनाओं के प्रमुख लाभ:
- नया रायपुर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी: अभनपुर, रायपुर और मंदिर हसौद के बीच मेमू ट्रेन सेवा शुरू होने से स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह सेवा छत्तीसगढ़ राज्य मंत्रालय और सचिवालय जाने वाले दैनिक यात्रियों के लिए समय और धन की बचत करेगी। यह ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी, जिससे आम जनता को लाभ होगा।
- यात्रियों के लिए तेज़ और सुविधाजनक यात्रा: नई रेलवे लाइनों और अतिरिक्त ट्रैकों के निर्माण से ट्रेन की गति बढ़ेगी, जिससे यात्रा अधिक तेज़ और सुगम होगी।
- रेल यातायात में सुधार: तीसरी, चौथी और पांचवीं लाइन की परियोजनाएं ट्रेन संचालन क्षमता को बढ़ाएंगी, जिससे ट्रेनों की समयबद्ध आवाजाही सुनिश्चित होगी।
- माल परिवहन को बढ़ावा: औद्योगिक रेलवे मार्गों के उन्नयन से कोयला, इस्पात और अन्य सामानों का परिवहन तेज़ और किफायती होगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
- नए राजधानी क्षेत्र के लिए बेहतर कनेक्टिविटी: अभनपुर-केन्द्री-मंदिर हसौद रेलवे लाइन नया रायपुर को रेलवे नेटवर्क से सीधे जोड़ेगी, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।
ये परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के रेलवे नेटवर्क को आधुनिक बनाएंगी, माल और यात्री परिवहन की गति बढ़ाएंगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें