PM Modi’s Diwali Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर क्रीक क्षेत्र के लक्की नाला में बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. यह स्थान अत्यधिक गर्म दिनों और ठंडी रातों के कारण बेहद कठिन और अनुपयुक्त है.

PM Modi’s Diwali Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिवाली का त्योहार मनाने गुजरात के कच्छ पहुंचे. इस बार वह कच्छ के लक्की नाला क्षेत्र में भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं, जो भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है.

मोदी ने सर क्रीक क्षेत्र में बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों के साथ रोशनी का यह पर्व मनाया. ‘भारत माता की जय’ के जयकारों के बीच उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों को मिठाई भी वितरित की. यह क्षेत्र अत्यधिक गर्मी और ठंडी रातों के चलते कठिन है, और यहां की भूमि भी काफी चुनौतीपूर्ण है. प्रधानमंत्री हर साल दिवाली का पर्व सेना के जवानों के साथ मनाते हैं.

PM Modi’s Diwali Celebration: यहाँ पिछले कुछ वर्षों की सूची है:

  • – 2023: लेपचा, हिमाचल प्रदेश 
  • – 2022: कारगिल, जम्मू-कश्मीर 
  • – 2021: नौशेरा, जम्मू-कश्मीर 
  • – 2020: लोंगेवाला, राजस्थान 
  • – 2019: राजौरी, जम्मू-कश्मीर 
  • – 2018: हर्षिल, उत्तराखंड 
  • – 2017: गुरेज, जम्मू-कश्मीर 
  • – 2016: सुमदो, हिमाचल प्रदेश 
  • – 2015: खासा, पंजाब 
  • – 2014: सियाचिन, जम्मू-कश्मीर 

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पहले देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की.