नासिर बेलिम, उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे को भव्य बनाने के लिए बीजेपी ने देश के सभी ज्योतिर्लिंग और शिवालयों में बड़ा कार्यक्रम रखा था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन के महाकाल मंदिर से पीएम के इस वर्चुअली कार्यक्रम में शरीक हुए। इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास कार्यों का अवलोकन किया।
महाकाल मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के भाषण को लाइव सुना और महाकाल मंदिर के प्रवचन हाल में साधू संतों का उन्होंने सम्मान भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाकाल मंदिर से जुड़े विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यों की गुणवत्ता को मौके पर पहुंचकर चेक किया।