नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है. दिल्ली समेत कई राज्यों में इसकी भयाव दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी इसको लेकर चेतावनी दी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल राजस्थान, केरल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री मौजूद हैं.
दूसरे फ़ेस की बैठक में बाक़ी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रणनीति बरप बात हो रही है. अधिक संक्रमित राज्यों में लॉकडाउन को लेकर चर्चा होगी.इसके अलावा सभी राज्यों के साथ कोरोना वैक्सीन के वितरण की नीति पर भी बात होगी. पिछले कुछ दिनों में वैक्सीन को लेकर दुनियाभर से सकारात्मक खबरें आई हैं, ऐसे में देश में इसपर मंथन शुरू हुआ है.
बता दें कि ठंड में बढ़ोतरी के साथ-साथ देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी से केंद्र सरकार को चिंता में डाल दिया है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जहां निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाई गई है, वहीं कर्नाटक से अतिरिक्त बेड मंगाए गए हैं.
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देख गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. गुजरात के राजकोट और सूरत में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है. वहीं राजस्थान में संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित आठ जिला मुख्यालयों जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर व भीलवाड़ा में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा.