अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में ‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर दिया है। उन्होंने दिल्ली के रोहिणी में द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत के व्यापारियों और दुकानदारों से ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र का पालन करने और भारतीय उत्पाद खरीदने की अपील की।

पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों ने वोकल फॉर लोकल के मंत्र के साथ खादी को अपनाया। हमारा ‘मेड इन इंडिया’ UPI दुनिया का सबसे बड़ा रियल-डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म बन गया है।

पीएम मोदी ने इशारों इशारों में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संदेश भी दे दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आप भारत में रहकर भारत का ही प्रोडाक्ट खरीदें। स्वदेशी चीजें को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देंगे।

देश में 35 करोड़ मोबाइल फोन बन रहे: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप लोग वोकल फॉर लोकल के मंत्री पर मेरा साध दीजिए। पीएम मोदी ने आगे कहा कि 11 साल पहले हम अपनी जरूरत के ज्यादातर फोन इंपोर्ट करते थे। पीएम मोदी ने कहा कि आज के समय ज्यादातर भारतीय मेड इन इंडिया फोन यूज कर रहे हैं। हम लोग 35 करोड़ मोबाइल फोन बना रहे हैं और उन्हें एक्सपोर्ट भी कर रहे हैं।

ट्रंप के अलावा पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पहली बार है कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की सरकारें एक साथ सत्ता में हैं। यह दिखाता है कि इस पूरे क्षेत्र में भाजपा को कितना आशीर्वाद मिला है। हालांकि, कुछ पार्टियां इस आशीर्वाद को पचा नहीं पा रही है। वे लोगों के विश्वास और जमीनी हकीकत से पूरी तरह कट चुके हैं।

विकास क्रांति की गवाह बन रही दिल्ली: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगस्त का यह महीना आजादी और क्रांति के रंग में रंगा हुआ है। आजादी के इस त्योहार के बीच आज देश की राजधानी दिल्ली विकास क्रांति की गवाह बन रही है।

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया, भारत को देखती है परखती है, तो उसकी पहली नजर हमारी राजधानी दिल्ली पर पड़ती है। इसलिए हमें दिल्ली को विकास का ऐसा मॉडल बनाना होगा, जहां हर कोई महसूस करे कि हां, यह एक विकसित देश की राजधानी है।

बता दें कि जिन दो प्रमुख राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है वो द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली में भीड़ कम करना, कनेक्टिविटी में सुधार करना, यात्रा के समय को कम करना और प्रदूषण को घटाना है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m