नीलेश भानपुरिया, झाबुआलोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में 11 फरवरी को पश्चिम मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज जनजाति सम्मेलन से करने जा रहे हैं। उनके आगमन को लेकर जिले में जबरदस्त तैयारी की जा रही है।

हरदा पटाखा फैक्ट्री में 11 लोगों की मौत: अस्पताल पहुंचे मंत्री उदय प्रताप, घायलों का जाना हालचाल, दिए ये निर्देश

इस आयोजन को लेकर महिला में बाल विकास विभाग कैबिनेट मंत्री पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया ने झाबुआ के स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की जबरदस्त तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत गौरवशाली जनजातीय परंपराओं और संस्कृति के अनुरूप होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 11 फरवरी को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश और गुजरात दोनों राज्यों के आदिवासी वर्ग से जुड़ने का प्रयास किया जाएगा। यह सम्मेलन बेहद खास रहने वाला है।

Harda Factory Explosion: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट पर PM मोदी ने जताया दुख, 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान

दरअसल, इसी सम्मेलन से प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। इस रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर संपर्क की तैयारी की जा रही है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 207 करोड़ रुपए अनुसूचित जनजाति अप योजना से लेने की बात पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस झूठा भ्रम फैला रही है। यह फंड महिलाओं के विकास के लिए जरूरी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H