नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट भी हैकरों से सुरक्षित नहीं है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार सुबह अकाउंट हैक होने की जानकारी दी. हैकर ने पीएम मोदी के हैंडल से बिटक्वॉइन को भारत द्वारा आधिकारिक मान्यता देने की बात कही थी.

मामला सामने आने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ की गई थी. इस मामले को ट्विटर के सामने उठाया गया है और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है. जिस अवधि में अकाउंट से छेड़छाड़ की गई उस दौरान किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाए.

फिलहाल, पीएम मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट को बहाल कर लिया गया और दुर्भावनापूर्ण ट्वीट को हटा दिया गया है. ट्विटर पर कई यूजर्स इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी राय रख रहे हैं. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया, “गुड मॉर्निंग मोदी जी, सब चंगा सी?