गुरदासपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बाद पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। पठानकोट पहुंचने पर बीजेपी नेता जय इंद्र कौर ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण शुरू किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, सुनील जाखड़, बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और तरुण चुघ मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने गुरदासपुर के तिबड़ी कैंट में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और करीब 30 मिनट तक उनकी समस्याएं सुनीं। पीड़ितों ने फसलों के नुकसान, धुसी बांधों की कमजोरी और अवैध खनन जैसे मुद्दों को उनके सामने रखा। पीएम ने बाढ़ प्रभावितों की आपबीती और कठिनाइयों पर सहानुभूति जताई। साथ ही उन्होंने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ जैसी बचाव टीमें जो राहत कार्यों में जुटी हैं, उनके साथ भी चर्चा की।

बता दें कि पंजाब में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है, जिसमें 51 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। पंजाब सरकार ने केंद्र से 20,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज और 60,000 करोड़ रुपये के बकाया फंड की मांग की है। इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला का दौरा किया था, लेकिन कोई राहत पैकेज घोषित नहीं हुआ। पीएम के इस दौरे से पंजाब के लोगों को बड़े राहत पैकेज की उम्मीद है।