जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 3 दिवसीय पंजाब दौरा आज से शुरू हो गया है. पंजाब आर्म्ड पुलिस के प्रशिक्षण मैदान में उनकी रैली हुई. जहां उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब में NDA की सरकार बनने जा रही है और राज्य में एक नया अध्याय शुरू होगा. पीएम ने कहा कि अब अवसरवादियों को पंजाबवासी नया मौका नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि जब नया पंजाब बनेगा, तभी नया भारत बनेगा. नए पंजाब में कानून का राज होगा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन के साथ डबल ताकत से पंजाब आगे बढ़ेगा. उन्होंने इशारों-इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग सियासी फायदे के लिए पंजाब को बर्बाद कर रहे हैं.
Addressing a rally in Jalandhar, Punjab. https://t.co/0uBaVUWWDY
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2022
कांग्रेस को उसके कर्मों की सजा मिल रही है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये परिवार रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाती है. कांग्रेस को उसके कर्मों की सजा मिल रही है. आपस में लड़ रहे लोग स्थिर सरकार नहीं दे पाएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस बिखर रही है. कांग्रेस ने कभी भी वोकल फॉर लोकल की बात नहीं की. ये लोग सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं. कांग्रेस की सरकारें दिल्ली से सिर्फ एक परिवार चलाता है. कांग्रेस की नीतियों ने पंजाब के उद्योगों को तबाह कर दिया.
जालंधर में आज प्रधानमंत्री मोदी की रैली, सुरक्षा में चूक के बाद पहली बार पंजाब आ रहे PM, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
अकाली दल को हमने बड़ा भाई माना- PM
अकाली दल का एक रूप आज भी हमारे साथ है. अकाली दल को हमने हमेशा बड़ा भाई माना. बादल साहब ने अपने बेटे को ही डिप्टी सीएम बनाया. हमने सरकार गिराने का काम नहीं किया. हमने पंजाब के हित के लिए राजनीतिक हित दरकिनार किए. बिना भेदभाव के बीजेपी शहरों और गांवों का विकास कर रही है. हमने किसानों पर बोझ नहीं डाला. हमने पुरानी कीमतों पर ही उन्हें खाद दिए. सरकार की तिजोरी से किसानों को खाद दिया.
20 फरवरी को पंजाब में वोटिंग
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी पहली बार पंजाब में विकल्प के रूप में सामने है. बता दें कि बीजेपी इस चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. पंजाब की 117 सीटों पर 20 फरवरी को चुनाव होने हैं और 10 मार्च को यहां काउंटिंग होगी.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें