जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज जालंधर में चुनावी रैली है। फिरोजपुर में सुरक्षा चूक के बाद वह पहली बार पंजाब आ रहे हैं। उनकी रैली के लिए पंजाब आर्म्ड पुलिस (PAP) के ग्राउंड में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। PM दोपहर करीब पौने 4 बजे रैली को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने पंजाब के लिए वर्चुअल रैली की थी। प्रधानमंत्री मोदी 3 दिवसीय दौरे पर पंजाब आ रहे हैं। वे 16 फरवरी को पठानकोट और 17 फरवरी को अबोहर में भी रैली करेंगे।
14 फरवरी से पंजाब के 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जालंधर, पठानकोट और अबोहर में करेंगे रैली
रैली स्थल पर 3 ADGP रहेंगे तैनात
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान से बॉर्डर सटा होने की वजह से पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग ने आर्मी की भी मदद मांगी है। आर्मी से बम डिटेक्शन और डिस्पोजल टीम की मांग की गई है। वहीं, ड्रोन के खतरे को देखते हुए भी संबंधित इक्विपमेंट्स लगाने को कहा गया है। सभी अफसरों को कह दिया गया है कि PM के लिए ब्लू बुक के हिसाब से सुरक्षा की जाए। वहीं, जालंधर, पठानकोट और फाजिल्का के DC को पूरे इंतजाम देखने को कहा गया है। रैली स्थल पर 3 ADGP तैनात रहेंगे।
इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम
PM की सुरक्षा को लेकर इस बार पंजाब सरकार पूरी तरह सतर्क है। जब 5 जनवरी को पीएम का पंजाब दौरा था, तब सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई थी। दरअसल उस दिन पीएम मोदी की रैली फिरोजपुर में होने वाली थी, लेकिन मौसम खराब होने के चलते वे सड़क मार्ग से पहले हुसैनीवाला के लिए निकले। वहां उन्हें शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि देनी थी, लेकिन रास्ते में पड़ने वाले फ्लाईओवर को कुछ किसानों ने जाम कर दिया था, जिसे सुरक्षा में गंभीर चूक मानी गई। इसके बाद पीएम के काफिले ने यू टर्न ले लिया और वापस बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट पहुंच गए. जहां उन्होंने अधिकारियों पर तंज भी कसा कि अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि एयरपोर्ट तक जिंदा वापस लौट आया। इस मामले में पंजाब से लेकर दिल्ली तक राजनीति गर्म रही।
पंजाब चुनाव: बलविंदर सिंह लाडी 28 दिसंबर को कांग्रेस से आए बीजेपी में, 3 जनवरी को दोबारा जॉइन की कांग्रेस और अब फिर भाजपा में हुए शामिल
सुरक्षा चूक पर घिरीं पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां
इसके बाद पीएम की सुरक्षा चूक पर पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां घिरी हुई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुवाई में इसकी जांच शुरू करवाई है. वहीं पीएम मोदी ने कहा है कि वे इस पूरे मामले में चुप हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट इसे पूरी गंभीरता से देख रहा है और उनका एक भी बयान पूरी कार्रवाई पर प्रभाव डाल सकता है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी द्वारा दिए गए नतीजों तक का इंतजार करना चाहिए.
आदमपुर पहुंचेंगे PM, हेलिकॉप्टर से आएंगे रैली में, सड़क मार्ग भी तैयार
PM मोदी दिल्ली से सीधे आदमपुर पहुंचेंगे। यहां से अभी उनका कार्यक्रम हेलिकॉप्टर के जरिए सीधे रैली में आने का है। हालांकि, किसी तरह की परिस्थिति में उन्हें सड़क मार्ग से आना पड़े तो इसके लिए भी तैयारी की जा चुकी है। PM के लिए बुलेटप्रूफ वाहन का भी इंतजाम किया गया है। इस दौरान ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किए गए हैं।
शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन 80 से अधिक सीटें जीतेगा: सुखबीर सिंह बादल
डेरा ब्यास के मुखी से पीएम ने की मुलाकात
पंजाब दौरे से पहले PM ने डेरा ब्यास के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लो से मुलाकात की। इस डेरे का माझा और मालवा में 12 सीटों पर असर है। खासकर अमृतसर, जालंधर, पटियाला, मुक्तसर, फाजिल्का समेत कुछ शहरी सीटों पर डेरे के श्रद्धालुओं का वोट बैंक है। इस वजह से इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें