नई दिल्‍ली. लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण शुरू हो गया. हालांकि इस बीच विपक्ष ने हंगामा भी शुरू कर दिया है. राष्‍ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर चर्चा हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति का भाषण किसी दल का नही होता है और उसका सम्मान होना चाहिए. बता दें कि राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हुई. इस मौके पर उन्‍होंने संसद के दोनों सदनों को संयुक्‍त रूप से संबोधित करते हुए मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.

पीएम मोदी ने कहा कि जब हम नए राज्‍यों के निर्माण की बात करते हैं तो हमें उन तौर-तरीकों को याद करना चाहिए जिस तरह अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्‍तराखंड, झारखंड और छत्‍तीसगढ़ का निर्माण किया था. उन्‍होंने दिखाया था कि कैसे दूरदर्शी फैसला लिया जाता है. इसके साथ पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने देश के टुकड़े किए हैं. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव की वजह से जल्दबाजी में आंध्र प्रदेश के टुकड़े किए थे.

TMC और TDP के प्रदर्शन से गरमाई संसद, दोनों सदनों की कार्यवाही स्‍थगित

इस बीच विपक्ष का हंगामा जारी है. सांसद, भाषणबाजी नहीं चलेगी, जुमलेबाजी बंद करो के नारे लगा रहे हैं और पीएम मोदी भाषण दे रहे हैं. उन्‍होंने मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा इस्तेमाल किए गए बशीर बद्र के शेर का जिक्र भी किया. पीएम मोदी ने कांग्रेस को कहा कि, ‘जी चाहता है कि सच बोलें, क्या करें हौसला नहीं होता’.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में बहुमत का गणित एनडीए सरकार के लिए एक बार फिर सियासी सिरदर्दी बन सकता है. राज्यसभा में बोलने का मौका नहीं देने से नाराज विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर संशोधन पारित करने की रणनीति पर गंभीर हैं. विपक्षी दलों की ओर से पहले ही अभिभाषण में 300 से ज्यादा संशोधन के प्रस्ताव सदन में पेश किए जा चुके हैं.

राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस आज पूरी हो जाएगी और इसे पारित किया जाएगा. विपक्षी दलों की ओर से दिए गए संशोधन में भाकपा के डी राजा ने नोटबंदी की वजह से अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर होने का खेद व्यक्त करने की बात कही है. इसी तरह कांग्रेस के सुब्बीरामी रेड्डी और सपा के विशंभर प्रसाद निषाद ने बेरोजगारी के सवाल पर तो कुछ ने किसानों की आत्महत्या से जुड़े सवाल का संशोधन दिया है.

और ये भी कहा मोदी ने…

पीएम मोदी बोले कि सरदार वल्लभ भाई पटेल अगर देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो कश्मीर समस्या नहीं होती. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मुंह पर लोकतंत्र शोभा नहीं देता और उन्हें भाजपा को लोकतंत्र का पाठ नहीं पढ़ाना चाहिए. खड़गे पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आपने (कांग्रेस) पूरा समय एक परिवार के गीत गाने में लगा दिया, एक ही परिवार को सारा देश याद रखे उसमें सारी शक्ति लगा दी. अगर नियत साफ होती तो ये देश यहां नहीं होता,उससे कहीं आगे होता. मोदी ने कहा कि राजीव गांधी ने आंध्र प्रदेश के एयरपोर्ट पर एक दलित मुख्यमंत्री को अपमानित किया था. उस अपमान की आग में से ही एनटी रामाराव निकले थे. मोदी ने बौद्ध के वक्त की बात करते हुए कहा कि तब 12वीं शताब्दी में भी लोकतंत्र था. यहां मोदी ने लिक्षवी समाज का जिक्र किया. पीएम मोदी के भाषण के दौरान टीडीपी सांसद हंगामा मचा रहे हैं. टीडीपी एनडीए की सहयोगी पार्टी है. टीडीपी के सांसद लगातार नारे लगा रहे हैं कि जुमले वाले भाषण बंद करो. पीएम मोदी ने कहा कि, आपने मां भारत के टुकड़े कर दिए, इसके बावजूद ये देश आपके साथ रहा, आप उस जमीन और देश में राज कर रहे थे जिस समय विपक्ष न के बराबर था.