कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार जोरों पर है। चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचे रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) का प्रदेश के मुरैना और गुना जिले में दौरा होगा।
केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि ग्वालियर चंबल के मुरैना और गुना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) का आगमन हो रहा है। ये हम लोगों के लिए प्रसन्नता की बात है। मोदी आएंगे, नई ऊर्जा प्रदान करेंगे, नई आशा का संचार होगा और चुनाव में नई लहर आएगी। इससे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। आज छत्तीसगढ़ में हो रहे मतदान को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा नेता और कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की सरकारें बनेंगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ग्वालियर सहित अन्य दौरे को लेकर तोमर ने तंज कसते हुए कहा कि-आने दीजिये आने दीजिये आने दीजिये।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक