चंडीगढ़. पीएम मोदी के बुधवार को पंजाब दौरे को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब को पीएम की रैली तक हाई अलर्ट पर रखा है. कोई भी चूक न हो, इसे लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं.

पीएमओ ने पीएम के इस दौरे को लेकर पंजाब पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट मांगी थी. वहीं, पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री की पटियाला में होने वाली रैली को लेकर कहा कि इसे लेकर लोगों में बहुत उत्साह है. हमारी पूरी तैयारी है.

narendra modi 1

पंजाब में बहुत ही ऐतिहासिक रैली होने वाली है. पंजाब में किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों को दिल्ली कूच करने से रोका गया था, अब किसानों ने सार्वजनिक तौर पर पीएम मोदी को पंजाब में चुनावी सभा में घेरने का ऐलान किया है. पीएमओ ने पंजाब पुलिस के डीजीपी से किसान आंदोलन पर भी इनपुट मांगा था.

पंजाब में रैली के दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर चुनिंदा नेता ही मौजूद रहेंगे. इनमें प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़, पंजाब के इंचार्ज एवं गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी, कैप्टन अमरेंद्र सिंह और भाजपा के प्रत्याशियों के अलावा पीएम के साथ राष्ट्रीय नेता ही मौजूद रहेंगे. प्रदेश इकाई के अन्य वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मंच से दूर रखा जाएगा, इसके पीछे पीएम की सुरक्षा का हवाला दिया गया है. पीएमओ की ओर से इस संदर्भ में प्रदेश इकाई को सूचना दी गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H