नई दिल्ली. कल राम मंदिर का शिलान्यास समारोह होगा. भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री राम मंदिर की नींव रखेंगे. इसी बीच, अयोध्या में एसपीजी ने सुरक्षा संभाल ली है.

अयोध्या की सीमा सील कर दी गई है. 5 अगस्त तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. स्थानीय निवासियों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य है. अयोध्या में आज राम मंदिर के भूमिपूजन से हनुमानगढ़ी में निशान पूजन किया गया. निशान पूजन के जरिये हनुमान जी से मंदिर निर्माण की अनुमति ली गई. राम मंदिर निर्माण में निशान हनुमानगढ़ी का निशान पूजन का महत्व है. राम जन्मभूमि परिसर में राम अर्चना हो रही है. वहीं अयोध्या के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतेजाम कर लिए गए है, जिससे खुशी के इस माहौल के बीच कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो.

जाने कौन है इकबाल अंसारी, जिन्हें राम मंदिर के भूमि पूजन का गया सबसे पहला न्योता

ये है पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • 5 अगस्त की सुबह दिल्ली से प्रस्थान!
  • 9:35 बजे: दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान!
  • 10:35 बजे: लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग!
  • 10:40 बजे: हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान!
  • 11:30 बजे: अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग!
  • 11:40 बजे: हनुमान गढ़ी पहुंच कर 10 मिनट दर्शन-पूजन!
  • 12 बजे: राम जन्मभूमि परिसर पहूंचने का कार्यक्रम!
  • 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन – पूजन!
  • 12:15 बजे: रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण!
  • 12:30 बजे: भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ!
  • 12:40 बजे: राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना!
  • 1.10 बजे: नृत्यगोपाल दास वेदांती जी सहित ट्रस्ट कमेटी से करेंगे भेंट!
  • 2:05 बजे: साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिये प्रस्थान!
  • 2:20 बजे: लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर!