दिल्ली/रायपुर। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने आज पहली बार प्रेसवार्ता की. सातवें चरण के चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुँचे. यहाँ उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ पत्रकारों से सरकार के 5 साल के काम-काज को लेकर चर्चा की. चुनाव को लेकर पार्टी के अभियान की जानकारी दी. सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पत्रकारों को संबोधित किया.
अमित शाह ने नरेन्द्र मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बीते 5 साल में देश ने तरक्की के नए आयामों को छू लिया. जनता मोदी सरकार को पूरी तरह से स्वीकार किया है. एक बार फिर से जनता मोदी सरकार बनाने जा रही है. पहली बार 2014 में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी. हमने सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने का काम किया है. सरकार ने 133 नई योजनाओं के जरिए जनता के सभी वर्गों को लाभ पहुँचाने का काम किया है.
LIVE: Shri @AmitShah is addressing a press conference in the presence of PM Shri @narendramodi at BJP HQ. #DeshKaGauravModi https://t.co/PyeR1mudj9
— BJP (@BJP4India) May 17, 2019