PM Modi Thailand Visit: PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) को थाईलैंड में BIMSTEC सम्मेलन से पहले आयोजित रात्रिभोज में साथ देखा गया. इससे अब दोनों नेताओं की संभावित बैठक को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार दोनों देशों की बड़ी कूटनीतिक बातचीत हो सकती है.
जिंदगी का आखिरी सफर: रिटायरमेंट के दिन ट्रेन लेकर निकला लोको पायलट, हादसे में चली गई जान
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से मुलाकात कर सकते हैं. ऐसा होता है तो यह बैठक प्रधानमंत्री शेख हसीना के अगस्त पिछले वर्ष सत्ता से बाहर होने के बाद उनकी पहली मुलाकात होगी. 6वें BIMSTEC सम्मेलन के दौरान यह मुलाकात होगी. साल 2018 के बाद पहली बार इस क्षेत्रीय समूह के नेताओं की आमने-सामने की चर्चा होगी.
गुरुवार को थाईलैंड के प्रधानमंत्री द्वारा BIMSTEC शिखर सम्मेलन से पहले आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को एक साथ बैठते हुए देखा गया है.
इस दौरान पीएम मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से भी मुलाकात कर सकते हैं, ऐसे समय में जब नेपाल में समाज के एक वर्ग द्वारा राजशाही की बहाली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. पीएम मोदी म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलाइंग से भी मिलेंगे, जो दुर्लभ अंतरराष्ट्रीय दौरे पर हैं, जबकि देश हाल ही में आए विनाशकारी भूकंपों से जूझ रहा है.
भारत ने म्यांमार को राहत सामग्री भेजी है और ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत घायल लोगों के इलाज के लिए फील्ड अस्पताल स्थापित कर सहायता प्रदान कर रहा है. गौरतलब है कि म्यांमार फरवरी 2021 में सैन्य तख्तापलट के बाद से ही गृहयुद्ध का सामना कर रहा है.
तेलंगाना CM पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, कहा- एक साल पहले आपके खिलाफ एक्शन न लेकर हमने गलती कर दी
प्रधानमंत्री मोदी और यूनुस की मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि बांग्लादेश में हसीना सरकार के सत्ता से बाहर होने और वहां अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में गिरावट आई है. कुछ हलकों में यह सवाल भी उठाया गया है कि बांग्लादेश के प्रशासन पर यूनुस का कितना नियंत्रण है. बता दें कि यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब हाल ही में यूनुस ने चीन का दौरा किया था और वहां दिए गए उनके कुछ बयान पूर्वोत्तर क्षेत्र को लेकर भारत के लिए असहज करने वाले रहे.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 26 मार्च को बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस पर यूनुस को पत्र लिखकर कहा था कि भारत ढाका के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के महत्व को भी रेखांकित किया, जिसे भारत-ढाका साझेदारी की आधारशिला माना जाता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक