रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का मुख्यमंत्री, मंत्री विधायक समेत भापजा के वरिष्ट नेताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान सांसद रमेश बैस, मंत्री पुन्नूलाल मोहिले, महेश गागड़ा, भैय्या लाल राजवाड़े, विधायक नवीन मार्कण्डेय, मुख्य सचिव अजय सिंह और डीजीपी एएन उपाध्याय मौजूद रहे. इसके बाद मोदी नया रायपुर के लिए रवाना हो गए है. जहां वे स्मार्ट सिटी के कमांड और कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी तीन साल में पांचवी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. पीएम मोदी भिलाई इस्पात संयंत्र आधुनिकीकरण परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे. इसके अलावा आईआईटी भिलाई का शिलान्याश भी करेंगे. 11.30 बजे तक वहां रहने के बाद मोदी हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए रवाना होंगे. 12.00 बजे मोदी भिलाई के जयंती स्टेडियम में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और सीधे भिलाई स्टील प्लांट के अंदर जायेंगे.

वहां करीब 20 मिनट निरीक्षण करने के बाद मोदी 12.30 बजे वहां से जयंती स्टेडियम स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. साथ ही 5 अन्य कार्यक्रमों में पीएम मोदी शामिल होंगे. इसके बाद मोदी 2 बजे जयंती स्टेडियम से हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे. उसके बाद 2.20 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.