लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74वां जन्मदिन है। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्र के प्रति प्रेम और संपूर्ण समर्पण का भाव उनके जीवन का हिस्सा है।’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शन का उद्घाटन किया हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना सब कुछ भारत माता की चरणों में समर्पित किया है, इसलिए पिछले 10 वर्षों में हमने देश को बदलते हुए देखा है। आज प्रातःकाल से ही पूरे देश में पीएम मोदी के जन्मदिन पर अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं।’
ये भी पढ़ें: CM योगी ने वाराणसी में मनाया PM मोदी का जन्मदिन, काशी विश्वनाथ मंदिर में काटा 74 किलो लड्डू का केक
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में 74 किलो के लड्डू का केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। साथ ही सीएम योगी ने दशाश्वमेध क्षेत्र में स्वच्छता अभियान और स्वच्छता दौड़ की शुरुआत की। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इसके अलावा उन्होंने कबीरचौरा अस्पताल में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक