नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. माना जा रहा है कि इसमें मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल पर चर्चा हो सकती है. गठबंधन से जेडीयू के अलग हो जाने के बाद की बदली स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा.

बता दें कि 2019 में प्रधानमंत्री पद की लगातार दूसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में विस्तार नहीं हुआ है. आज होने वाली इस बैठक में पार्टी के कुछ बड़े नेताओं और एनडीए गठबंधन के सदस्यों को मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.

बता दें कि शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल के एनडीए से बाहर होने और लोक जनशक्ति पार्टी नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद मंत्रिमंडल में कई पद खाली पड़े है. इसके अलावा संभावना जताई जा रही है कि कई मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव किया जा सकता है.