PM Modi Attack On AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले आज (शुक्रवार) पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली वासियों को 4,500 करोड़ रुपए की विकासकार्यों की सौगात दी। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली चुनाव का चुनावी बिगुल फूंक दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने झुग्गीवासियों को पक्के घरों की चाबियां सौंपते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर भी निशाना साधा। विकासकार्यों के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी ने अशोक विहार में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर आप पार्टी और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रहे।

Delhi Election Date: दिल्ली चुनाव पर बड़ा अपडेट, चुनाव आयोग इस दिन करेगा तारीखों का ऐलान, फरवरी में आएंगे नतीजे

पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता से AAP सरकार उखाड़कर फेंकने की अपील करते हुए आम आदमी पार्टी को आपदा सरकार (disaster government) करार दिया। उन्होंने कहा- सत्ता में खुद को कट्टर बेईमान बताने वाले लोग बैठे हैं। जो खुद शराब घोटाले के आरोपी हैं। ये चोरी भी करते हैं और सीनाजोरी भी।

Delhi: चुनाव से पहले PM मोदी ने झुग्गीवासियों को दिया शानदार तोहफा, 1675 लोगों को सौंपी उनके सपनों की चाबी, हाई-फाई सुविधाओं से लैस है फ्लैट

दिल्ली वालों को इस आपदा सरकार को सत्ता से हटाना है। आज हर गली कहती है आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे। पीएम ने इस चुनाव के लिए नारा दिया कि आपदा को हटाना है, भाजपा को लाना है। गरीबों के लिए नए घर का इनॉगरेशन करते हुए पीएम मोदी ने कहा- मैं भी शीशमहल बना सकता था। लेकिन मैंने कभी अपना घर नहीं बनाया, 10 सालों में 4 करोड़ गरीब परिवारों को पक्का घर दिया है।

Operation ‘Real Kuber’: क्या है एक हजार करोड़ का ऑपरेशन ‘रियल कुबेर’? इसके चक्कर में ED भी बन गई ‘चकरघिन्नी’, इन पैसों का मंदिर-मस्जिद, चुनाव और आतंक से भी कनेक्शन

आपदा वाले आयुष्मान योजना लागू नहीं होने देते

पीएम ने कहा- दिल्ली में 500 जन औषधि केंद्र बनाए गए हैं। 80 फीसदी दवाओं पर डिस्काउंट मिलता है। 100 रुपए की दवा 15 रुपए में मिलती है। मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली आयुष्मान योजना का लाभ देना चाहता हूं, लेकिन आपदा सरकार को दिल्ली वालों से दुश्मनी है। आपदा वाले योजना लागू नहीं होने दे रहे हैं। नुकसान दिल्लीवालों को उठाना पड़ रहा है।

अरविंद केजरीवाल मॉडल की देशभर में नकल, महिलाओं के लिए बसों में फ्री सफर अब देश की मांग

स्कूलों के लिए भेजे पैसे में भी घोटाला किया

प्रधानमंत्री मोदी ने आप सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में केंद्र सरकार की ओर से राजधानी के स्कूलों के लिए जो पैसे भेजे गए, उसमें भी घोटाला किया गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता शराब घोटाले और शिक्षा घोटाले की मार से झेल रही है. यहां का विकास रुक गया है।  मैंने आज तक अपने लिए कोई घर नहीं बनाया… मैं भी चाहता तो अपने लिए शीश महल बना सकता था लेकिन हमारे लिए गरीबों को घर देना पहली प्राथमिकता है।

महाराष्ट्र में बदलेगी सियासी तस्वीर: शिवसेना के ‘सामना’ में देवेंद्र फडणवीस की तारीफ, एक हो सकते है उद्धव-राज ठाकरे!

अन्ना हजारे को आगे करके लोगों को लूटा

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की आप सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीते 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी आपदा से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया। दिल्ली देश की राजधानी है लेकिन यहां शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला किए गए। उन्होंने कहा कि जो लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, वे तो आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े।

Israel Air Strike On Syria: इजरायल की सीरिया में बड़ी एयर स्ट्राइक, अलेप्पो में इतने बम बरसाए कि रात को दिन में बदल दिया, Watch Video

यमुना जी के हाल की जिम्मेदार आपदा सरकार

प्रधानमंत्री ने कहा, “दिल्ली राजधानी है, बड़े खर्चों वाले बहुत से काम यहां होते हैं वो केंद्र सरकार के जिम्मे है। सड़कें, मेट्रो, अस्पताल, कॉलेज कैंपस सब केंद्र ही बना रही है। लेकिन यहां की आपदा सरकार के पास ब्रेक लगी हुई है। मैंने लोगों से पूछा छठ पूजा कैसी रही? बोले कि साहब यमुनाजी की ऐसी हालत है कि हमने जैसे तैसे पूजा कर ली मोहल्ले में मां यमुना से क्षमा मांग ली। बेशर्मी देखिए, इन लोगों को लाज शर्म नहीं आती है।

Puneet Khurana Suicide: पुनीत-मनिका की लव स्टोरी में तीसरे किरदार की हुई एंट्री, इस वजह से दंपति में हुई थी तनातनी?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m