भोपाल। CM Dr. Mohan Yadav Birthday: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर हर कोई उन्हें बधाई संदेश दे रहा है। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम को जन्मदिन की बधाई दी है। पीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट की शुरुआत ही सीएम डॉ. मोहन को बधाई देने के साथ की है। पीएम ने उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की है। 

पीएम ने एक्स पर दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनेक पहल की हैं। ईश्वर उन्हें जनता की सेवा करते हुए दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।”

सीएम ने जताया पीएम का आभार

बधाई सन्देश पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम का आभार जताया है। सीएम ने लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री महोदय, मैं आपके हार्दिक आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए वास्तव में आभारी हूं। मध्य प्रदेश के लोगों की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आपका दूरदर्शी नेतृत्व मुझे प्रेरित करता है और हमारे राष्ट्र के लिए आपके दृष्टिकोण को बनाए रखने की मेरी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। आपका मार्गदर्शन निरंतर प्रेरणा का स्रोत है।”

अमित शाह ने की उत्तम स्वास्थ्य की कामना

गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम डॉ. मोहन यादव को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। मोदी जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की डबल इंजन सरकार विकास और सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। बाबा महाकाल से आपके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना करता हूं।”

शिवराज सिंह ने भी दी जन्मदिन की बधाई

वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बधाई सन्देश दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ।आपके कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास और उन्नति के नव शिखर को स्पर्श करे, बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H